विशेषज्ञ डॉक्टर मरीजों का नि:शुल्क ईलाज करेंगे
भोपाल(ईएमएस)। गुरूनानक चैरिटेबल मेडिकल सेंटर द्वारा आयोजित कैंप गुरूनानक देवजी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में लगाया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती हरबंस कौर, चेयरपर्सन होटल अमेर ग्रुप, विशेष अतिथि इंजीनियर बी.एस. यादव, चेयरमेन, आई.ई.एस.ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूसंस् रहेंगे। कैम्प रविवार, 02.12.2018 को सुबह 09:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक चलेगा।
कैम्प में विशेषज्ञ डॉक्टर मरीजों का नि:शुल्क ईलाज करेंगे
विशेषज्ञ डॉक्टरों में नेत्र रोग – डॉ. गुरदीप सिंह, डॉ. जगमीत कौर, डॉ. मनबीर सिंह, फिजिशियन- डॉ.डी.सी. मिश्रा, डॉ. के.एस. सलूजा, डॉ. हरप्रीत कौर अरोरा, नाक कान गला – डॉ. प्रदीप चौरे, हृदय रोग – डॉ. गुरमीत सिंह, डॉ. रविकांत, पैथोलाजी – डॉ.पी.के. प्रधान, डॉ. जसप्रीत कौर, हड्डी रोग – डॉ.सौरभ शर्मा, स्त्री रोग – डॉ.श्रीमती आशा तिवारी, दंत रोग – डॉ. अभिनव पण्डया, डॉ. शिवांगा पंडित, चर्म रोग-डॉ. अनुराग तिवारी, होम्योपैथी- डॉ.बी.डी.सोनी, उदर रोग – डॉ. वीरेन्द्र सिंह चौधरी, डॉ. टिकेंद्र शर्मा, शिशु रोग – डॉ. राकेश भार्गव, डॉ. जगमीत कौर चावला, सूजोक एक्यूप्रेशर/ एक्यूपंचर – डॉ. पंकज जैन चेकअप कर नि:शुल्क ईलाज करेंगे।
प्रवक्ता गुरूचरण सिंह अरोरा ने बताया कि मोतियाबिंद के मरीजों के लिये कृत्रिम लेंस प्रत्यारोपड़ की नि:शुल्क सुविधा उपलब्ध रहेगी।
मेडिकल कैम्प के अध्यक्ष जे.पी.एस. अरोरा ने बताया कि कैंप में गरीब मरीजों को बी.पी.एल. कार्ड धारकों को जरूरी दवाइयाँ नि:शुल्क उपलब्ध कराई जायेंगी।
मेडिकल कैम्प के अध्यक्ष जे.पी.एस. अरोरा, मेडिकल कैम्प चेयरमेन कुलदीप सिंह गुलाटी, गुरूद्वारा टी.टी.नगर के अध्यक्ष महंगा सिंह आदि ने अनुरोध किया है कि जरूरतमंद मरीज ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर नि:शुल्क कैंप का लाभ उठायें।