मध्यप्रदेश की बाग प्रिंट हस्तकला ने लिया अन्तर्राष्ट्रिय रूप

– इटली के मिलान शहर में 9 दिसंबर तक होगा बाग शो
– इटलीवासियों को बाग हस्तकला से रूबरू कराएंगे युवा शिल्पी बिलाल
भोपाल (ईएमएस)। मध्यप्रदेश के धार जिले के छोटे से कस्बे बाग की हस्तकला ने लोकप्रियता अन्तर्राष्ट्रिय रूप ले लिया है। बाग प्रिंट के युवा मास्टर शिल्पकार मोहम्मद बिलाल खत्री मध्यप्रदेश की बाग प्रिंट हस्तकला का इटली के मिलान शहर में प्रदर्शन करेंगे। इटलीवासियों के लिए 9 दिसंबर तक इस कला का बिलाल द्वारा लाइव डेमो दिया जाएगा। युवा शिल्पकार बिलाल ने विदेशों में जाकर अपनी कला का जौहर दिखाया है और खूब वाहवाह लूटी है। प्रदेश की इस खास को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी खत्री परिवार को चौथी पीढ़ी ने भी उठा ली है। बिलाल ने इस कला में कई नए प्रिंट और ब्लॉक का इस्तेमाल कर नए कीर्तिमान रचे है।

20 दिन में तैयार होती है एक साडी-
युवा शिल्पी बिलाल के अनुसार इस कला क्षेत्र में बाग की मिट्टी, नदियों, वनस्पति वन्य जीवन और जलवायु का असर साफ नजर आता है। जितना खूबसूरत यह दिखता हैं उतना ही मुश्किल हैं। एक साड़ी या दुपट्टा तैयार होने में 20 दिन लग जाते है। कपड़े को कई बार पैरों से रौंदा और भट्टी में उबाला जाता है। आज बाग प्रिंट को दुनियाभर में पहचान मिल चुकी हैं और लोग इसे काफी पसंद भी कर रहे है।

हरा रंग और बांस पर प्रिंट है लैटेस्ट ट्रैंड-
बिलाल ने बताया कि बाग प्रिंट में इन दिनों गेंदा, कैरी, मक्खी, भिंडी, बारिक बूटों वाली डिजाइन पसंद की जा रही है। कॉटन सूट के साथ शिफॉन का दुपट्टा ट्रेंडी लुक देता है। इन दिनों सिल्क के कपड़े में बाग प्रिंट के साथ स्टाइलिश स्टॉलस पॉपुलर हो रहे है। ग्रीन रंग के अलग-अलग शेड्स सबसे ज्यादा पसंद किए जाते है। पर्दो और आसन में बांस की प्रिंट नया इनोवेशन हैं। ऐसा पहली बार है जब कपड़े की जगह बांस पर प्रिंट की गई है।

नेचुरल प्रिंट है बाग-
बाग प्रिंट मध्यप्रदेश का नेचरल प्रिंट है और इसे हाथो से प्रिंट किया जाता है। अनार के छिलके से हरा रंग, लोहे के जंग से काला व फिटकरी से लाल रंग तैयार होता है। इसमें बॉइड्क्षलग प्रोसेस का यूज होता है। इसके बाद गुजरात में सबसे बढ़िया वुडन ब्लॉक से प्रिंट किया जाता है। प्रिटिंग के आठ से दस दिन बाद बहते हुए पानी से इसे धोया जाता है ताकि डिजाइन खराब न हो।