कार्यभार नहीं संभाला तो दो जिला जजों की नियुक्ति रद्द होगी (०३पीआर०९एएन)

इंदौर, ३ दिसंबर (ईएमएस)। समय पर कार्यभार नहीं संभालने पर सरकार ने दो आवेदकों के नियुक्ति आदेश रद्द कर दिए। सूत्रों के अनुसार जिला जज प्रवेश स्तर की परीक्षा २०१७ में संपन्न हुई थी। इसकी मेरिट में २३वें व २४वें क्रम पर क्रमश: आशुतोष कुमार झा व विजेंद्रकुमार धनखड़ चुने गए थे। उनके पदस्थापना के लिए क्रमश: २९ मई व २ अगस्त को नियुक्ति आदेश भी जारी हो गए थे किंतु इसके बाद भी दोनों ने तय जगह कामकाज नहीं संभाला। इस संबंध में प्रमुख सचिव सत्येंद्रकुमार सिंह ने बकायदा आदेश भी जारी क दिए हैं।