११ दिन पैदल चलकर नागेश्वर तीर्थ पहुंचेंगे (०३पीआर१०एएन)

इंदौर, ३ दिसंबर (ईएमएस)। हाईलिंक सिटी स्थित धरणीधर पाश्र्वनाथ जैन मंदिर से संत अमीतगुणा श्रीजी म.सा. की प्रेरणा से समयंक चंद्रसागजी, मनकचंद्र सागरजी की निश्रा में इंदौर से नागेश्वर तीर्थ तक ११ दिवसीय पैदल चतुर्थीय संघ यात्रा का आयोजन किया गया। समाजजनों के जयकारे के बीच यात्रा प्रारंभ हुई।