इंदौर, ३ दिसंबर (ईएमएस)। राऊ भाजपा नगर उपाध्यक्ष इरफान मंसूरी के अल्पसंख्यक समाज पर टिप्पणी से नाराज होकर इस्तीफा देने के बाद पांच अन्य कार्यकर्ताओं ने भी इस्तीफा दे दिया।
नगर परिषद अध्यक्ष शिवा डिंगू के खास और भाजपा नगर उपाध्यक्ष इरफान मंसूरी ने दो दिन पहले पेâसबुक पर इस्तीफा देने का ऐलान करते हुए लिखा कि पद और भाजपा से इस्तीफा दे रहा हूं। इरफान के बाद दानिश अंसारी औरर अमान मेमन ने भी भाजपा की सदस्यता और पद से इस्तीफा दे दिया। दानिश अंसारी ने पेâसबुक पर लिखा है कि मेरी नाराजगी भाजपा से नहीं, बल्कि पार्टी के बड़े नेताओं से है। इसी तरह हाजी अमान मेमन ने इंदौर ननगर कार्यकाणिी सदस्य और विधानसभा एक की लक्ष्मीबाई मंडल के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का मन बना कर पोस्ट डाली है।
कहा कि अब मैं किसी भी पार्टी का कार्यकर्ता नहीं। सोनू अंसारी गुलजार कालोनी वाले ने भी अल्पसंख्यक मोर्चा महामंत्री पद से तो अनस खान ने भी इस्तीफा दे दिया है। अभी तक गांव व शहर में छह लोगों ने इस्तीफा दे दिया है।