इंदौर, ३ दिसंबर (ईएमएस)। अपनी बेटी से विवाद कर रहे जमाई को समझाने आए ससुर के साथ जमाई ने मारपीट की। इसके बाद भी वह नहीं माना और ससुराल जाकर भी जमाई ने फिर ससुर और साले को पीटा। बाद में ससुर थाने पहुंचे और जमाई पर प्रकरण दर्ज कराया।
द्वारकापुरी थाना पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ससुर राजेश इंगले ने बताया कि मेरा जमाई कार्तिक अहीरखेड़ी की मल्टी में ही रहता है। वह मेरी बेटी को परेशान कर विवाद कर रहा था। मुझे जानकारी मिली तो मैं उसे समझाने गया। इससे वह नाराज हो गया और मेरे साथ गाली-गलौच करने के साथ ही मारपीट की। इसके बाद मैं अपने घर आ गया। जहां कुछ देर बाद कार्तिक पहुंचा और फिर से मेरे बीच-बचाव करने आया तो जमाई ने उसको भी पीटा। आसपास के लोगों और पत्नी ने आकर बीच-बचाव किया तो मामला शांत हुआ।