इन्दौर (ईएमएस)। इन्दौर जिले में विधानसभा निर्वाचन के तहत मतगणना की व्यापक तैयारियां जारी है। जिले में मतगणना के लिये प्रत्येक अभ्यर्थी 17 मतगणना अभिकर्ता नियुक्त कर सकेंगे। मतगणना स्थल पर प्रत्याशियों के इन मतगणना अभिकर्ताओं को प्रवेश पत्र के माध्यम से ही प्रवेश दिया जायेगा। इसके लिये जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा आवेदन पत्र मंगाये गये हैं।
नोडल अधिकारी एवं परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण श्री प्रवीण उपाध्याय ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 14 मतगणना टेबल तथा तीन एआरओ टेबल रहेंगी। इस तरह प्रत्येक अभ्यर्थी के कुल 17 मतगणना अभिकर्ताओं को मतगणना कक्ष में प्रवेश मिलेगा। इनके प्रवेश पत्र के लिये निर्धारित प्रारूप 18-क में दो पासपोर्ट फोटो, नाम, पता एवं आधार कार्ड की छायाप्रति के साथ आवेदन करना होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 8 दिसम्बर के शाम 5 बजे तक है। निर्धारित प्रारूप में आवेदन केवल अभ्यर्थी अथवा चुनाव संचालक के मान्य हस्ताक्षर से ही स्वीकृत किये जायेंगे। उक्त आवेदन पत्र प्रशासनिक संकुल के कक्ष क्रमांक 202 में स्थित शहरी विकास अभिकरण के कार्यालय में दिये जा सकते हैं। मतगणना 11 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से नेहरू स्टेडियम में प्रारंभ होगी।