:: अन्नपूर्णा क्षेत्र अग्रवाल महासंघ का सम्मान एवं परिचय पुस्तिका लोकार्पण समारोह संपन्न ::
इन्दौर (ईएमएस)। महाराजा अग्रसेन के ‘एक रूपया एक ईंट’ और समता-समाजवाद के आदर्श सिद्धांत हर युग में इसलिए भी प्रासंगिक हैं कि सामाजिक विषमता को दूर करने में इन सिद्धांतों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इनके कारण ही आज अग्रवाल समाज हर सेवा प्रकल्प में अग्रणी बना हुआ है। समाज का दूसरा नाम ही संगठन शक्ति है। कलियुग में समाज को मजबूत बनाए बिना किसी भी क्षेत्र में तरक्की नहीं हो सकती।
ये विचार हैं वरिष्ठ समाजसेवी दिनेश मित्तल के, जो उन्होने अन्नपूर्णा क्षेत्र अग्रवाल महासंघ द्वारा आयोजित सम्मान एवं महासंघ के सदस्य परिवारों की परिचय पुस्तिका के लोकार्पण समारोह में व्यक्त किए। स्कीम 71, रिंगरोड स्थित वीर-वीरेंद्र गार्डन पर आयोजित इस समारोह में उन सभी संयोजकों का सम्मान भी किया गया, जिन्होंने पिछले दो वर्षों में महासंघ द्वारा आयोजित कार्यक्रमों की बागडोर संभाली। अग्रवाल समाज केंद्रीय समिति के पूर्व अध्यक्ष किशोर गोयल विशेष अतिथि थे, जिन्होंने विष्णु गोयल ‘अन्नपूर्णा’ एवं गोविंद गोयल द्वारा संपादित परिचय पुस्तिका का महासंघ के अन्य पदाधिकारियों के साथ लोकार्पण किया। इस पुस्तिका में लगभग 500 सदस्यों के विवरण एवं संपर्क सूत्र दिए गए हैं। मुख्य अतिथि मित्तल ने सुझाव दिया कि अन्नपूर्णा क्षेत्र का प्रत्येक अग्रवाल परिवार महासंघ का सदस्य बनना चाहिए। इसके लिए अगले वर्ष के अंत तक एक हजार परिवारों को जोड़ने का लक्ष्य होना चाहिए। प्रारंभ में महासंघ के अध्यक्ष शिव गर्ग, महामंत्री संजय गोयनका, संयोजक मनोज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष शंकरलाल अग्रवाल, संस्थापक अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल सहित अनेक पदाधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाराजा अग्रसेन के चित्रपूजन एवं दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। इस मौके पर राजेंद्र गर्ग समर्पण, उमेश अग्रवाल, मुकेश बृजवासी, सुधीर अग्रवाल, सुरेश गुप्ता, रमेश अग्रवाल, धर्मेन्द्र गर्ग सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
उमेश/पीएम/12 दिसम्बर 2018
संलग्न चित्र – अन्नपूर्णा क्षेत्र अग्रवाल महासंघ द्वारा आयोजित समारोह में परिचय पुस्तिका का लोकार्पण करते मुख्य अतिथि दिनेश मित्तल, किशोर गोयल एवं अन्य पदाधिकारी।