उज्जैन (ईएमएस)। सवेरे 6 बजे ग्राण्ड होटल पहुंच कर आयुक्त प्रतिभा पाल ने स्वास्थ्य विभाग के दारोगा, मेट, निरीक्षक इत्यादि को सम्बोधित करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि स्वास्थ्य अमले को युद्ध स्तर पर अपनी भमिका निभाना होगी, स्वास्थ्य अमला पूर्ण समर्पण के साथ इस हेतु तैयार हो जाए। आयुक्त प्रतिभा पाल ने कहा कि स्वास्थ्य अमले के प्रत्येक सदस्य को हर समय यह याद रहना चाहिए कि हम स्वच्छता सर्वेक्षण में भाग ले रहे हैं। हमारे शहर की प्रतिष्ठा का ख्याल कभी मन मस्तिष्क से दूर ना हो। स्वच्छता सर्वेक्षण में उज्जैन को उच्च स्थान दिलाने के लिये उसे पृथक से कहने या निर्देशित करने की आवश्यकता नहीं होना चाहिए। हर अधिकारी, हर कर्मचारी अपनी जवाबदारी और जिम्मेदारी को समझे और स्वयं समर्पण भाव से अपने काम में लग जाए। आयुक्त प्रतिभा पाल ने कहा कि याद रखिये केवल नौकरी की खाना पूर्ति नहीं बल्कि पूर्ण समर्पण भाव से किये जाने वाले कार्य ही हमें सफलता दिला सकते हैं। यह नगर आपका है आप इस नगर की प्रतिष्ठा के लिये स्वयं को समर्पित कर देगें तो निश्चित ही स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में यह नगर बहुत अच्छे स्थान पर होगा।
उद्यानों का विकास निरंतर जारी
नगर निगम द्वारा निरंतर शहर के उद्यानों का विकास एवं सौन्द्रयीकरण कार्य करवाया जा रहा है। निगम अमले द्वारा सोमवार को चामुण्डा माता चौराहा उद्यान, महाराणा प्रताप उद्यान, टैगोर पार्क उद्यान, शहीद पार्क उद्यान, नेहरू गार्डन, राधा पार्क सहित अन्य उद्यानों के फव्वारों को चालु किया जाकर उनका संधारण किया जा रहा है।