:: निशुल्क नेत्र शिविर में 365 रोगियों की आंख की जांच ::
इन्दौर (ईएमएस)। अंधेरे में मोबाइल, टीवी देखने और लैपटॉप व कम्प्यूटर पर काम करने से भी आंखों को नुकसान होता है। आंख जिस्म का सबसे नाज़ुक हिस्सा है, इसलिए रत्तीभर भी आंखों को लेकर लापरवाही नहीं करें। क्योंकि दृष्टि है तो सृष्टि है वर्ना जीवन में अंधेरा है।
ये विचार नेत्र विशेषज्ञों ने एरोड्रम के समीप 60 फीट रोड पर दक्ष आई केयर द्वारा आयोजित निशुल्क नेत्र शिविर में व्यक्त किये। शिविर में तक़रीबन 365 रोगियों की आंख की जांच की गई। रेटीना स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल के सौजन्य से आयोजित इस शिविर में डॉ. अरुण भार्गव की यूनिट एवं दक्ष आई केयर के दृष्टि दोष विशेषज्ञ संतोष मालवीय एवं रेटिना सेंटर के पंकज यादव द्वारा आंखों की जांच की गई। शिविर में बीपीएल कार्ड धारकों एवं सीनियर सिटीज़स की आंखों के आंखों के रेटिना की निःशुल्क जांच अत्याधुनिक मशीन ‘फंडस कैमरे’ द्वारा की गई। शुगर और ब्लड प्रेशर के कारण रेटिना में होने वाली समस्या से मरीजों को अवगत कराया गया। पिछले 5 साल से दक्ष आई केयर द्वारा समय समय पर नेत्र रोगियों के लिए शिविर लगाने का सिलसिला जारी है। शिविर में खास तौर पर सीनियर सिटीजन और बीपीएल कार्ड धारकों व गरीबों को प्राथमिकता दी जाती है, जो बढ़ती उम्र और गरीबी की वजह से आंख की जांच नहीं करवा पाते, ऐसे लोगों की मदद करने के मकसद से ये शिविर आयोजित किया गया।
उमेश/पीएम/03 दिसम्बर 2018