(रतलाम) जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अभ्यर्थियों व उनके प्रतिनिधियों को मतगणना प्रक्रिया की जानकारी दी गई

रतलाम (ईएमएस)। विधानसभा निर्वाचन 2018 के अन्तर्गत निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों तथा उनके प्रतिनिधियों को आज एक बैठक में मतगणना प्रक्रिया की जानकारी से जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रूचिका चौहान द्वारा अवगत कराया गया। नवीन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में अपर कलेक्टर श्री जितेन्द्र सिंह चौहान, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण फुलपगारे तथा जिले के सभी रिटर्निंग अधिकारी उपस्थित थे। आगामी 11 दिसम्बर को की जाने वाली मतगणना के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सर्वप्रथम प्रातः 8 बजे से डाक मतपत्रों की गणना की जाएगी। इसके बाद ईवीएम मशीनों से मतों की गणना होगी। 11 दिसम्बर को प्रातः 7 बजे स्ट्रांग रूम खोले जायेंगे, इस समय अभ्यर्थी या उनके प्रतिनिधि उपस्थित रह सकते हैं। मतगणना स्थल आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज के नगर निगम कार्यालय छोर पर स्थित गेट नंबर 3 से अभ्यर्थियों तथा उनके प्रतिनिधियों आदि के वाहन प्रवेश करेंगे। पार्किंग व्यवस्था परिसर के अंदर रहेगी। सभी व्यक्ति अपने परिचय पत्र तथा सहायक दस्तावेज साथ में रखे। राजनैतिक अभिकर्ता प्रातः 6 बजे के बाद परिसर में आ सकते हैं। मोबाईल प्रतिबंधित रहेंगे, किसी भी प्रकार के हथियार, ज्वलनशील पदार्थ – माचिस, लाईटर, बीड़ी-सिगरेट, गुटके प्रतिबंधित रहेंगे। मतगणना प्रक्रिया की वीडियोग्राफी होगी। आयोग द्वारा वेबकास्टिंग के जरिए मतगणना पर नजर रखी जाएगी। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने ईवीएम मशीनों से की जाने वाली मतगणना मशीन में एरर आने की स्थिति में आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार की जाने वाली कार्रवाइयां, विभिन्न प्रपत्र भरने तथा अभ्यर्थियों के एजेंटों को मतगणना परिसर में दिए जाने वाले विभिन्न दस्तावेजों की जानकारी दी। मतगणना पश्चात् शाम को ईवीएम मशीनों तथा सहायक सामग्रियों को सील बन्द करके स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा। स्ट्रांग रूम को सील करते समय अभ्यर्थी अथवा उनके एजेंट उपस्थित रह सकते हैं। पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी ने मतगणना स्थल पर किए गए सुरक्षा इंतजामों से अवगत कराया। पार्किंग व्यवस्था की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि वाहनों के ड्राइवर अपने वाहन पर ही रहे, इधर-उधर न घूमे। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उन प्रश्नों का भी समाधान किया गया जो अभ्यर्थियों व उनके प्रतिनिधियों द्वारा पूछे गए थे।
ईएमएस/मोहने/ 08 दिसंबर 2018