भड़के सिंधी समाज ने इंदौर में दिया धरना : कारोबार बंद रखा 

 इंदौर, ७ दिसंबर (ईएमएस)। राजनीतिक असहिष्णुता के खिलाफ पूरे प्रदेश में सिंधी समाज आंदोलन के मूड में है। भोपाल में हुए धरना प्रदर्शन के बाद आज शहर में भी सिंधी समाज ने २ घंटे का सांकेतिक धरना देकर कारोबार बंद रखा।
पिछले दिनों भोपाल में एक भाजपा विधायक द्वारा चुनाव में मदद के मामले में सिंधी समाज के साथ असम्मानजनक भाषा का उपयोग किया गया। मामला एक फोन टेपिंग से पकड़ में आया, जिसमें रामेश्वर शर्मा सिंधी समाज के बारे में अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके बाद सिंधी समाज आंदोलित हुआ। रामेश्वर शर्मा को पार्टी से निकालने की मांग को लेकर बैरागढ़ में आंदोलन किया गया। सिंधी समाज का कहना है कि बैरागढ़ के साथ बिलासपु, जयपुर, दुर्ग में भी भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ असंवैधानिक भाषा का उपयोग करते नजर आए हैं। इसी के खिलाफ सिंधी समाज ने आज सिंधी कालोनी सब्जी मंडी चौराहे पर दो घंटे का सांकेतिक धरना दिया, इस दौरान क्षेत्र की दुकानें भी बंद रही। धरने पर मुख्य रूप से किशोर कोडवानी, प्रकाश कोडवाणी, गोपाल दरियानी, गोपाल कोडवानी, प्रीतम माटा, अजय सितलानी, भागचंद पुरस्वानी, राजकुमार ललवानी, कमल इसरानी, मुकेश सचदेव और लखन पुरस्वानी बैठे।