23 दिसम्बर को मझीण में होगा जनमंच

धर्मशाला (ईएमएस)। ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय मझीण में 23 दिसम्बर को जनमंच कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त कांगड़ा कमल कांत सरोच ने बताया कि इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि, जनजातीय विकास एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ.राम लाल मारकण्डा करेंगे।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि जनमंच कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक माह प्रस्तावित कार्यक्रम के दौरान ज्वालामुखी विधान सभा क्षेत्र की 13 पंचायतों के लोगों की समस्याओं का मौके पर निपटारा किया जायेगा।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि जनमंच कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों की समस्याओं का घरद्वार निपटारा करना है ताकि लोगों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए दफतरों के चक्कर न काटने पड़ें। उन्होंने कहा कि जनमंच कार्यक्रम के तहत ज्वालामुखी विधान सभा क्षेत्र की सव-तहसील मझीन की 6 पंचायतें, तहसील ज्वालामुखी की 3 पंचायतें तथा तहसील खुड़ियां की 4 पंचायतों को शामिल किया गया है। सव-तहसील मझीन के अन्तर्गत जरूंडी, टिपरी, मझीन, सयालकड़, टिहरी तथा सिल्ह, तहसील ज्वालामुखी के अन्तर्गत द्रीण, सुधागंल तथा कोपड़ा तथा तहसील खुड़ियां के अन्तर्गत नाहलियां, पीहरी, घरना तथा अलूहा पंचायतें शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि जनमंच दिवस की पूर्व की अवधि में उक्त पंचायतों के लोग अपनी शिकायतें तथा समस्याएं पंचायत सचिव के पास दर्ज करवा सकते हैं और पंचायत सचिव द्वारा सभी प्राप्त शिकायतों को तुरंत ई-समाधान पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा तथा विभागीय अधिकारी इनका निपटारा कर जनमंच कार्यक्रम से पहले ई-समाधान पर अपलोड करेंगे।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि सम्बंधित पंचायतों में विभिन्न विभागों द्वारा कल्याणकारी योजनाओं के लाभों को लेकर लोगों को जागरूकता शिविर लगाये जा रहे हैं ताकि अधिक से अधिक लोगों की शिकायतें प्राप्त की जा सकें।
सरोच ने बताया कि इस दौरान पात्र लोगों को गृहिणी सुविधा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, बुढ़ापा, विधवा तथा दिव्यांग पैंशन, जनधन योजना, बेटी है अनमोल, डिजीटल राशन कार्ड, गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण व टीकाकरण, हर घर में शौचालय इत्यादि योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ पहुंचाना तय किया जा रहा है।
इसके अतिरिक्त यहां लोगों के लिए निःशुल्क चिकित्सा शिविर ओर स्वच्छता शिविर लगाए जा रहे हैं।
विजयेन्दर/राजेश/3.50/ 7 ‎दिसंबर 2018