मुंबई,: न्यूजीलैंड की एक सबसे बेहतरीन रेल यात्रा- कीवी रेल की आइकॉनिक कोस्टल पैसिफिक सीनिक यात्रा इस साल 1 दिसंबर से फिर शुरु हो गई है। यह सेवा दो साल से बंद थी क्योंकि विनाशकारी काईकोरा भूकंप से क्षतिग्रस्त हुई इस रेलवे लाइन का दोबारा निर्माण किया जा रहा था।दक्षिणी द्वीप के उत्तरी सिरे पर पिक्टन और पूर्वी तट पर क्राइस्टचर्च के बीच रेल यात्रा एक अद्भुत यात्रा है। यह मार्लबोरो साउंड्स में पिक्टन से शुरू होती है और मार्लबोरो वाइन रीजन व कोस्टलाइन साउथ से गुजरते हुये क्राइस्टचर्च तक जाती है। 6-घंटे की ट्रेन यात्रा में रग्ड पैसिफिक कोस्टलाइन के साथ 98 किमी की यात्रा शामिल है। यह 22 टनल्स और 175 ब्रिजेस से होकर गुजरती है।कीवी रेल जीएम सेल्स एवं कॉमर्शियल एलन पाइपर के अनुसार बुकिंग्स बहुत तेजी से भरने की संभावना है। पाइपर ने कहा, “हमें इस गर्मियों से एक बार फिर इस पसंदीदा सेवा को शुरू करने की पुष्टि कर खुशी हो रही है। यह दुनिया भर के हजारों यात्रियों को फिर ट्रेन से इस अद्भुत कोस्टलाइन का आनंद उठाने का मौका देगी।”