बुलंदशहर में गोहत्या की अफवाह पर भड़की हिंसा में एक इंस्पेक्टर की हत्या पर की गई टिप्पणी पर मचे बवाल पर अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने अपनी सफाई दी है। उन्होंने कहा मैंने जो भी कहा, वह एक चिंतित भारतीय के तौर पर कहा था। मैंने ऐसा क्या कह दिया, जिस पर मुझे गद्दार कहा जा रहा है? मैंने उस देश के बारे में अपनी चिंता जाहिर की, जिसे मैं प्यार करता हूं। वह देश जो मेरा घर है। यह आखिर अपराध कैसे हो गया?
पिछले दिनों नसीरुद्दीन शाह ने एक साक्षात्कार में कहा था कि कई इलाकों में हम देख रहे हैं कि एक पुलिस इंस्पेक्टर की मौत से ज्यादा अहमियत गाय की मौत को दी जा रही है। इस साक्षात्कार के विडियो को शाह ने खुद शेयर किया था। वी़डिओ में वग कहते दिखाई दे रहे हैं कि देख रहे हैं कि एक पुलिस इंस्पेक्टर की मौत से ज्यादा एक गाय की मौत को अहमियत दी जा रही है। ऐसे माहौल में मुझे अपने बच्चों की चिंता हो रही है। शाह ने कहा था मुझे डर लगता है कि कल मेरे बच्चे बाहर निकलेंगे तो भीड़ उन्हें घेरकर पूछ सकती है कि तुम कौन हो? हिंदू या मुसलमान? ऐसे में वे क्या जवाब देंगे। इस स्थिति में सुधार की जरूरत है और जिन्न को बोतल में बंद करना होगा। गौरतलब है कि शाह की इस टिप्पणी के बाद से ही लोग उन्हें घेरने लगे थे।