लखनऊ 07 दिसम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक नेे कहा कि रक्तदान एक महान कार्य है जो जाति और मजहब से परे है और समाज में स्वैच्छिक रक्तदान की भावना को जागृत करने की आवश्यकता है।
श्री नाईक ने शुक्रवार को यहां एचडीएफसी बैंक शाखा द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि रक्तदान एक महान कार्य है जो जाति और मजहब से परे है। समाज में स्वैच्छिक रक्तदान की भावना को जागृत करने की आवश्यकता है। रक्तदान में दिया गया रक्त किसी रोगी के लिये जीवन बन सकता है। जब हमें रक्त की जरूरत होती है तब हम यह नहीं देखते कि खून देने वाला व्यक्ति किस धर्म एवं समुदाय का है। उन्होंने कहा कि बैंक द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर वास्तव में अभिनन्दनीय है।
उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुये कहा कि वर्ष 2007 से यह बैंक पूरे देश में रक्तदान शिविर का आयोजन करता आ रहा है। बैंक ने अपनी इस यात्रा की शुरूआत मात्र 88 शिविरों से की थी जो इस वर्ष बढ़कर 3,117 हो गयी है। पिछले वर्ष बैंक ने 3,045 शिविरों के माध्यम से दो लाख से ज्यादा यूनिट रक्त एकत्र किया था। उन्होंने कहा कि यह संयोग है कि एचडीएफसी बैंक द्वारा सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के दिन रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर बैंक के राज्य प्रमुख संचालक मधु गुप्ता ने और संजीव कुमार ने अपने विचार व्यक्त किए।