अमेरिकन साम्राज्यवाद के कारण मारे गये पीड़ितों हेतु यूनियन कार्बाइड के समक्ष संकल्प एवं श्रदांजली सभा
भोपाल(ईएमएस)। भोपाल गैस पीड़ित संघर्ष सहयोग समिति की संयोजक साधना कर्णिक प्रधान ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि भोपाल के विभिन्न ट्रेड यूनियन , छात्र संगठनों , जनसंगठनों , विज्ञान संगठनों , सीटू , एटक, एआईपी एसएन आदि की भागीदारी से
3 दिसम्बर को भोपाल गैस कांड की 34 वी बरसी के अवसर पर अमेरिका द्वारा दुनियाभर में मारे गए निर्दोष नागरिको एवं गैस पीड़ित मृतकों को श्रदांजली दी जायेगी।
कार्यक्रम में अखिल भारतीय जनविज्ञान आंदोलन के नेता डॉक्टर अमित सेनगुप्ता को भी श्रदांजली दी जायेगी।
कार्यक्रम के दौरान भोपाल गैस पीड़ितों को अतिरिक्त न्यायपूर्ण मुआवजे/सही इलाज/और रोजगार/पेंशन/बीमा आदि की भी मांग की जाएगी। सभा के दौरान क्रांतिकारी गीत , स्वास्थ्य जागरूकता नाटक कि भी प्रस्तुति होगी।
कार्यक्रम का विवरण : 3 दिसम्बर सोमवार समय–11 बजे से
स्थान– गैस कांड की मूर्ती के पास यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री के सामने
गतिविधियां
भोपाल गैस पीड़ितों के मांग पत्र पर चर्चा, गैस पीड़ितों के संघर्ष को विभिन्न संगठनों का समर्थन
महिला जागरुकता एवं समूह गीत प्रस्तुति, स्वास्थ्य जागरूकता पर नाटक, क्रांतिकारी गीत, बच्चो की चित्रकारी प्रतियोगिता एवं गतिविधि, स्वास्थ्य जागरूकता पर नाटक, क्रांतिकारी गीत, आंखों की जांच हेतु मेडिकल कैम्प एवं चश्मा वितरण, बीपी एवं ऑक्सीजन की जांच
जनविज्ञान विज्ञान आंदोलन के नेता डॉक्टर अमित सेनगुप्ता के असामयिक निधन पर श्रदांजली
भोपाल गैस पीड़ितों सहित दुनियां भर में अमेरिकन साम्राज्यवाद से मारे गये पीड़ितों को सलाम
अमेरिकन साम्राज्यवाद का पुतला दहन