(भोपाल) कार कि मांग पुरी नही होने पर विवाहिता प्रताडित

भोपाल(ईएमएस)। राजधानी के बजरिया इलाके मे दहेज मे कार कि मांग पूरी नही होने पर पति सहित अन्य ससुराल वालो द्वारा विवाहिता को प्रताडित किये जाने का मामला सामने आया है। तंग आकर महिला ने मामले कि शिकायत पुलिस मे दर्ज कराई है। थाना पुलिस के अनुसार बजरिया इलाके के हरसिद्वि कैंपस खुशीपुरा मे रहने वाली 22 वर्षीय सौम्या बाथम ने शिकायती आवेदन देते हुए बताया कि उसकी शादी रोहित बाथम के साथ हुई थी। पीडीता का आरोप है कि शादी के एक साल बाद पति सहित ससुराल पक्ष के हेमलता, ओर प्रेम नारायण ने दहेज मे कार लाने कि मांग करते हुए उसे परेशान करना शुरु कर दिया। विवाहिता का आरोप है कि कार कि मांग पुरी न होने पर आरोपी उसे शारिरीक ओर मानसिक रुप से प्रताडित करने लगे इसके साथ ही बीते दिनो आरोपियो ने उसके साथ मारपीट करते हुए घर से बाहर निकाल दिया। इसके बाद पीडीता अपने परिजनो के पास पहुंची जहॉ से परिजन उसे लेकर थाने पहुचे ओर शिकायती आवेदन दिया। पुलिस ने बताया कि पीडीता के आवेदन कि जांच के बाद पति सहित तीन लोगो के खिलाफ मामला दर्जकर आगे कि कार्यवाही कि जा रही है।
जुनेद/ 8 दिसंबर