सागर, 09 दिसंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के सागर में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ला ने शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग महाविद्यालय पहुंचकर मतगणना की तैयारियों का जायजा लिया है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कल शाम दोनों अधिकारियों ने जायजा लेने के दौरान स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल के ले-आउट अनुसार अधिकारी-कर्मचारियों, उम्मीदवारों एवं उनके अभिकर्ताओं के प्रवेश, बैठक व्यवस्था, उदघोषणा स्थल, पार्किंग व्यवस्था, मीडिया व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, वाहन पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था एवं मतगणना कक्षों की जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए।
मतगणना कव्हरेज के लिए मीडिया कक्ष बनाया गया है। मीडिया कक्ष में आठों विधानसभा की राउण्डवार मतगणना परिणाम की जानकारी पत्रकारों को उपलब्ध कराई जाएगी। प्राधिकार पत्र धारी पत्रकारों को मीडिया सेंटर तक मोबाइल ले जाने की अनुमति होगी। मतगणना कक्ष में मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी। कोई भी मतगणना अभिकर्ता एक बार मतगणना प्रारंभ होने के बाद कक्ष से बाहर मतगणना समाप्ति तक नहीं जा सकेगा।
सं बघेल
वार्ता