पाकिस्तान छोटा भाई, चीन जुबान का पक्का नहीं इसकारण उसपर भरोसा नहीं: मुलायम सिंह यादव

समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने कहा कि आने वाला लोकसभा चुनाव देश के राजनीति की दशा तथा दिशा तय करेगा। लोकसभा चुनाव हिन्दुस्तान की राजनीति को प्रभावित करेगा। इसकारण समाजवादी पार्टी के को वोट देकर भारी बहुमत से जिताना है। यहां पाकिस्तान को अपना छोटा भाई बताते हुए यादव ने कहा कि दो भाई आपस में अलग हुए तो एक पाकिस्तान में जा बसा और दूसरा हिन्दुस्तान में। इस मौके पर मुलायम ने कहा कि चीन पर हमें भरोसा नहीं है, क्योंकि वह जुबान का पक्का नहीं है। जानकारी मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री यादव ने जिले के मडिय़ाहूं तहसील क्षेत्र के आदमपुर में स्थित श्रीराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित पूर्व ब्लाक प्रमुख हीरावती देवी की द्वितीय पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा एवं प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में ये बातें कही। समाजवादी पार्टी के संस्थापक यादव ने कहा कि हिन्दुस्तान में जो सरकार बनेगी, उसमें सपा की हिस्सेदारी होगी। उन्होंने जिलावासियों से आह्वान किया कि जितनी लोकसभा सीटें सपा को देंगे हम उतने ही मजबूत होगी, जो सरकारें बनेगी, हमारी हिस्सेदारी बराबरी की होगी।
इसके पहले यादव ने पूर्व ब्लाक प्रमुख स्व.हीरावती देवी के आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया। इसके साथ ही उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि देते हुए उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। मुलायम सिंह यादव ने साथ ही कहा कि गरीबों, मजलूमों और जरूरतमंदों के लिए सदैव खड़ी रहने वाली महिला थीं हीरावती देवी। लगभग 5 घंटे देर से आए पूर्व मुख्यमंत्री यादव सीधे आदमकद प्रतिमा के पास पहुंचे जहां प्रतिमा का अनावरण करने के बाद मंच पर पहुंचे।