नई दिल्ली (ईएमएस)। उत्तर पूर्वी दिल्ली की मानव तस्करी रोधी यूनिट ने इस साल अब तक सौ बच्चों को उनके परिवार से मिला चुका है। सभी बच्चे अपने घर से लापता हो गए थे और मामले में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज थी। डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर का कहना है कि जिले में मानव तस्करी रोधी यूनिट की तरफ से ऑपरेशन मिलाप चलाया जा रहा है। इस यूनिट ने इस साल अब तक 100 लापता बच्चे को उनके परिवार से मिलाया है। इसमें 79 लड़के, 21 लड़कियां और तीन दिव्यांग है। सभी की उम्र पांच से 18 साल के बीच की है। यूनिट के पुलिसकर्मी राजधानी में चल रहे रैन बसेरों और शेल्टर होम में जाकर जांच पड़ताल करते हैं। इसके बाद बस अड्डे, रेलवे लाइन और अन्य जगहों पर ऐसे बच्चों को देखा जाता है तो लापता है। बरामद बच्चे राजस्थान, बिहार, मध्यप्रदेश उत्तर प्रदेश और हरियाणा समेत दूसरे राज्यों के हैं।
झा /देवन्द्र/ईएमएस/17/दिसंबर/२०१८