सिंगिंग रियल्टी शो इंडियन आइडल 10 लोगों का दिल जीत रहा है। इस हफ्ते ‘जनता की फरमाइश’ स्पेशल एपिसोड में आठों प्रतियोगियों के प्रशंसकों ने सेट्स पर आकर उन्हें प्रोत्साहित किया। स्वीट वॉइस की क्वीन नीलांजना रे ने मशहूर गीत ‘मोह मोह के धागे’ पर प्रस्तुति देकर जजों को बेहद प्रभावित किया। जजेस ने भी सम्मान स्वरूप खड़े होकर उनका अभिवादन किया। विशाल ददलानी तो इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने स्टेज पर जाकर नीलांजना के पैर छू लिए!
चूंकि, यह एक फैन स्पेशल एपिसोड था, नीलांजना के प्रशंसक के तौर पर एक दंपती विजय तलरेजा और प्रीति तलरेजा ने उन्हें परफॉर्म करते हुए देखा और अपने प्यार के तोहफे के रूप में एक सोने की चेन उसे गिफ्ट कर दी। नीलांजना के परफॉर्मंस के बाद नेहा कक्कड़ ने कहा, “नीलांजना की आवाज बहुत मीठी है और वह बहुत अच्छा गाना गाती है। ऐसा लगता है कि वह स्वयं सरस्वती मां की ही बेटी है।”