(इंदौर) इंदौरियों को बाहरी उम्मीदवार मानकर पसंद नहीं किया : हारे

इंदौर, 12 दिसंबर (ईएमएस)। बाहर जाकर चुनाव लड़ने वाले इंदौर के नेताओं को बाहरी उम्मीदवार मानकर मतदाताओं ने पसंद नहीं किया। ऐसा पहली बार हुआ है कि इंदौर से बड़ी उम्मीदों से चुनाव लड़ने बाहर गए सभी नेताओं को मुंह की खाना पड़ी। केवल कांठोस की और से चुनाव लड़ने वाले अकेले सज्जनसिंह वर्मा ही विजयी रहे।
इंदौर-5 से विधायक रह चुके, भाजपा नगराध्यक्ष रह चुके वरिष्ठ नेता भंवरसिंह शेखावत को बदनावर (धार) से मुंह की खाना पड़ी। पिछली बार वे यहीं से विधायक थे। इसी तरह पूर्व भाजपा सांसद फूलचंद वर्मा के बेटे राजेंद्र वर्मा सोनकच्छ जाकर चुनाव लड़े लेकिन इस बार उन्हें इंदौर के ही कांठोस नेता सज्जनसिंह वर्मा ने परास्त कर दिया। पिछली बार राजेंद्र ने सज्जन को हरा दिया था। महेश्वर में पिछली बार भाजपा के विधायक रहे राजकुमार मेव को इस बार टिकट नहीं दिया गया था। फिर भी वे निर्दलीय चुनाव लड़े और हार गए। कांठोस की ओर से हरदा के विधायक बने रामकिशोर दोगने इस बार बाजी हार गए। पिछली बार उन्होंने भाजपा के कमल पटेल को हरा दिया था लेकिन इस बार उनसे से हार गए।
(उमेश/अर्चना पारखी)