जीएसटी का पोर्टल बंद ,व्यवस्थाओं की गलती भुगतेंगे व्यापारी, लगेगी पेनल्टी
इंदौर । (राजेन्द्र के.गुप्ता 98270-70242) जीएसटी का पोर्टल बंद होने से जीएसटी की साईट काम नही कर रही है पर इसका खामियाजा व्यापारियों को पेनल्टी दे कर भोगना पड़ेगा ,जबकि उनकी गलती नही है ।
जीएसटी की साईट काम नही करने के कारण व्यापारियों को पेनल्टी भरने के साथ त्यौहार के समय दिन रात तनाव झेलना पड़ रहा है । जीएसटी की साईट काम नही करने के कारण व्यापारियों के जीएसटीआर थ्री बी रिटर्न जमा नही हो पा रहे है । साल भर में जमा जीएसटीआर पर आईटीआर लेने के लिए मिसमेच मिलाने का दिनांक 20/10/2018 को आख़री दिन था और इस दिन साईट काम नही कर रही थी । सरकार की व्यवस्थाओं की ग़लती की सज़ा अगले दिन से पेनल्टी के रूप में व्यापारियों को भोगना पड़ेगी । एमपीसीटीपीए के अध्यक्ष ए.के.ग़ौर ,सचिव केदार हेड़ा और एडवोकेट – कंसलटेंट सलीम खान ने बताया की उन्होंने जीएसटी हेल्प डेस्क पर भी इसकी शिकायत भी की । कंसलटेंट खान का कहना है कि जीएसटी हेल्प डेस्क पर फ़ोन तक नही उठाते और लगते नही है ,ना ही वहा बैठे व्यक्तियों को साईट काम नही करने के कारण पता होते है । कंसलटेंट सलीम ने कहा ऐसा लगता है जैसे व्यापारियों को बेवक़ूफ़ बनाने के लिए अज्ञानियो को जीएसटी हेल्प डेस्क पर बैठा दिया गया है । जवाब एसे दिए जाते है जिससे समझदार व्यापारी या वक़ील ख़ुद झल्ला कर फ़ोन रख दे ।