(इन्दौर) अग्रसेन महासभा के नेत्र शिविर में 200 का परीक्षण, 151 का चयन –

इन्दौर (ईएमएस)। अग्रसेन महासभा एवं गुरू तेगबहादुर चेरिटेबल हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में स्व. मोडीलाल अग्रवाल एवं श्रीमती पार्वतीबाई अग्रवाल की स्मृति में आज से नंदानगर स्थित जीटीबी हॉस्पिटल पर निःशुल्क नेत्र चिकित्सा, मोतियाबिंद ऑपरेशन एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया।
महासभा के अध्यक्ष राजेश बंसल, सचिव सीएम एस.एन. गोयल एवं शिविर संयोजक रामनारायण अग्रवाल ने बताया कि शिविर में 200 से अधिक मरीजों का परीक्षण कर 151 मरीजों को मोतियाबिंद के निःशुल्क ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। गुरू सिंघ सभा के अध्यक्ष जसवीरसिंह गांधी एवं डॉ. ओ.पी. अग्रवाल विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। महासभा की ओर से प्रेमचंद गोयल, प्रो. धन्नालाल गोयल, रामनारायण अग्रवाल, पवन सिंघल क्रेन, अमित गुप्ता सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे। चयनित मरीजों के ऑपरेशन जीटीबी हॉस्पिटल में शनिवार से शुरू हो जाएंगे।
उमेश/पीएम/14 दिसम्बर 2018

संलग्न चित्र – अग्रसेन महासभा द्वारा जीटीबी हॉस्पिटल नंदानगर पर आयोजित निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में मरीजों का परीक्षण करते चिकित्सक। दूसरे चित्र में परीक्षण के लिए उपस्थित मरीज एवं उनके परिजन।