जयपुर (ईएमएस)। प्रदेश में सियासी खबरो की गर्मी के बीच ठंड ने आज अपना रंग जमा लिया देर रात को हुई बरसात के बाद आसमान में छाये कोहरे और चली शीतलहर के कारण फतेहपुर, माउंटआबू, चूरू, जैसलमेर, सीकर, बीकानेर, गंगानगर, चित्तौडगढ, जयपुर,अलवर, पिलानी, वनस्थली, जोधपुर के तापमान के अंतर के बीच लोगों ने सर्दी के मौसम में लोग पहली बार ठंड से आहत देखें गए। हालांकि मौसम वैज्ञानिकों के पूनर्वानुमान के अनुसार फिलहाल प्रदेश में बारिश का दौर थम गया है लेकिन उत्तरी राज्यों से होकर प्रदेश तक पहुंच रही शीतलहर के कारण प्रदेश में सर्दी के तेवर फिलहाल और तीखे होना तय है। बीते चौबीस घंटे में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तरप्रदेश के इलाको समेत प्रदेश के उत्तर पूर्वी जिलो में भी घने कोहरे का असर जारी रहा है। बीते चौबीस घंटे में प्रदेश के कुछ इलाको को छोडकर शेष भागों में दिन और रात में तापमान सामान्य या उससे ज्यादा रहा लेकिन मौसस केन्द्र के अनुसार उत्तरी सर्द हवाओं के कारण आने वाले दिनों में पारे में दो से पांच डिग्री सेल्सियस तक गिरावट होने व हाडकंपाती सर्दी का दौर जारी रहने की संभावना है। वहीं राजधानी में बीती राज तेज रफ्तार से सर्द हवाएं चली वहीं आज गलन और ठिठुरन शहरवासियों को महसूस हुई आज सुबह ओस के कारण मौसम ठंडा रहा वहीं घरों से लोग गर्म कपडो में लिपटे हुए नजर आयें।
अशोक शर्मा/ 5 बजे/ 13 दिसम्बर , 2018