जयपुर (ईएमएस)। प्रदेशभर के राजकीय विद्यालयों में कार्यरत वरिष्ठ अध्यापकों को अद्र्धवार्षिक परीक्षा के बाद होने वाले शीतकालीन अवकाश में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसको लेकर राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद तैयारी में लगा हुआ है और आला अधिकारी बैठकें करने में लगे है।
शिक्षकों को प्रशिक्षण मिलने से स्कूली बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मिल सकेगी। परिषद पीएबी द्वारा गणित, अंग्रेजी और सामाजिक विज्ञान के वरिष्ठ अध्यापकों को दस दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दिया जाएगा इससे पहले शिक्षा विभाग शिक्षकों को मई जून 2018 को इन शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया था लेकिन सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण नहीं दे पाए ऐसे में बचे हुए शिक्षकों को अब शीतकालीन अवकाश में 26 दिसंबर से 4 जनवरी तक प्रशिक्षण दिया जाएगा।
अशोक शर्मा/ 5 बजे/ 13 दिसम्बर , 2018