92.7 बिग एफएम ने रुनो खालीपेट कैम्पेन के जरिये ज़रूरतमंदो को खाना खिलाया

इन्दौर  अनूठे कैम्पेन तैयार करने के लिये मशहूर, भारत के सबसे बड़े रेडियो नेटवर्क्स में से एक 92.7 बिग एफएम ने सफलतापूर्वक अपना सामाजिक अभियान रुनोखालीपेट को पूरा कर लिया है। भूख मुक्त भारत बनाने की दिशा में इस अभियान का लक्ष्य 9 दिनों के अंदर रेडियो नेटवर्क के 59 स्टेशनों में 1 लाख लोगों को खाना खिलाना है। इसका समापन मानवता दिवस के दिन हुआ।

रुनोखालीपेट अभियान की सफलता की वजह से एक अन्य  अभियान रुबर्बादी बंद की राह खुली, जिसका लक्ष्य खाने की बर्बादी को लेकर जागरूकता फैलाना और पूरे भारत में 5 लाख भूखे लोगों को खाना खिलाना है। इन्दौर के एमजे गौरव के नेतृत्व में यह रेडियो स्टेशन ऑन-एअर, डिजिटल और ऑन-ग्राउंड एक्टिविटीज के जरिये अपने श्रोताओं तक पहुंचा है। इस अभियान में प्रमुख भूमिका निभाने के बारे में बताते हुए, एमजे गौरव ने कहा, ‘’यह देखकर बहुत दुख होता है कि हमारे देश में कई लोग एक वक्त का खाना खाने के लिये लगातार संघर्ष कर रहे हैं। हालांकि, समाज के रूप में यह हमारे ऊपर है कि हम इस चुनौती से किस तरह निपटते हैं और रुनोखालीपेट इस दिशा में ही एक अभियान है।