साइटसेवर्स इंडिया ने चुनावों को समावेशी बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया

राजस्‍थान में विधानसभा सीटों के लिये चुनाव हुआ, जिनमें मतदाताओं का उत्साह देखने लायक रहा। अग्रणी वैश्विक विकास संगठन साइटसेवर्स इंडिया परिहार्य दृष्टिहीनता को दूर करने की दिशा में काम कर रहा है और ‘एक्सेसिबल इलेक्शंस’ के सरकार के प्रयासों के साथ दिव्यांगों को स्वतंत्रता से और सम्मानपूर्वक जीवन जीने में सहयोग दे रहा है। राज्‍य सरकार द्वारा ”मतदाता जागरूकता अभियान” नामक एक अभियान भी चलाया गया है, ताकि दिव्‍यांग लोगों को राज्‍य में संचालित हो रहे चुनावों में मतदान करने के लिये अग्रसक्रिय रूप से सामने आने और इसमें भाग लेने में सक्षम बनाया जा सके।

 अपने राष्ट्रीय सामाजिक समावेशन कार्यक्रम के माध्यम से साइटसेवर्स इंडिया दिव्‍यांग जनों के लिये आर्थिक सशक्तिकरण, अधिकार एवं पात्रता और क्षमता वाला वातावरण निर्मित करने पर केन्द्रित है।

पांच जिलों – उदयपुर, डुंगरपुर, चित्‍तौड़गढ़, बीकानेर और सिरोही में समावेशी चुनावों के संबंध में जागरूकता फैलाने के लिये चुनाव के दिन से पहले विभिन्‍न गतिविधियों का आयोजन किया गया।

चुनावों को दिव्‍यांग जनों के लिये सुलभ बनाने के बारे में बताते हुये साइटसेवर्स इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री आरएन मोहंती ने कहा, ‘‘साइटसेवर्स इंडिया का राष्ट्रीय सामाजिक समावेशन कार्यक्रम दिव्यांगों को सक्षम बनाने वाले वातावरण के निर्माण पर केन्द्रित है, ताकि वह सम्मानपूर्वक जीवन जियें और सभी मंचों पर समान रूप से भागीदार बनें