मुंबई (ईएमएस)। बीते सप्ताह वैश्विक मनी मार्केट में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में गिरावट देखने को मिली, जिसके चलते कारोबार की समाप्ति पर शुक्रवार को रुपया 09 पैसे की साप्ताहिक गिरावट के साथ 71.89 के स्तर पर बंद हुआ। पांच कारोबारी सत्र वाले सप्ताह में 04 दिन कमजोरी और 1 सत्र में तेजी देखने को मिली।
सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 54 पैसे टूट कर 71.34 पर बंद हुआ। मंगलवार को रुपये ने फिर 51 पैसे की कमजोरी दिखाई। बुधवार को रुपया फिर से 16 पैसे गिर गया। चौथे कारोबारी सत्र में गुरुवार को रुपया 33 पैसे चढकर 71.68 के स्तर पर पहुंचा जबकि सप्ताह की समाप्ति पर शुक्रवार को रुपया शुक्रवार 21 पैसे गिरकर कुल 71.89 के स्तर पर बंद हुआ।
सप्ताह में डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई थी। सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 54 पैसे की कमजोरी के साथ 71.31 के स्तर पर खुला था। जबकि बीते सप्ताह शुक्रवार को रुपया 10 पैसे चढकर 70.80 के स्तर पर बंद हुआ।
प्रदीप तिवारी/15दिसम्बर/2018