(बस्ती) मनुष्यों का जीवन संवारने में विज्ञान का विशेष योगदान

तीन दिवसीय विज्ञान मेले में वैज्ञानिक देंगे जानकारी
बस्ती ( ईएमएस)। विज्ञान के द्वारा ही समाज में व्याप्त कुरीतियों, अंधविश्वास को दूर कर प्रगति के आयाम विकसित किये जा सकते हैं। विज्ञान ने मनुष्य को जीवन को सहज बनाने में बड़ा योगदान किया है। कृषि क्षेत्र से लेकर उद्योग और हमारे दैनिक व्यवहार में विज्ञान का महत्वपूर्ण योगदान है। यह विचार बांसी के नायब तहसीलदार शेषमणि पाण्डेय ने शनिवार को व्यक्त किया। वे भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी मंत्रालय के सहयोग से मां दुर्गा शिक्षा सेवा संस्थान द्वारा सिद्धार्थनगर जनपद के आर.के. इण्टर कालेज नगवा सूपाराजा में आयोजित तीन दिवसीय विज्ञान मेला और प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुये व्यक्त किया।
संस्थान अध्यक्ष गीता देवी ने बताया कि तीन दिवसीय विज्ञान मेला और प्रदर्शनी में विविध आयोजन किये जायेंगे जिससे बच्चों में विज्ञान के प्रति रूचि बढे। इसी क्रम में स्वास्थ्य शिविर, विज्ञान प्रतियोगिता, पौध वितरण आदि के कार्यक्रम होंगे। वैज्ञानिकों द्वारा औषधीय पौधों के महत्व की जानकारी देने के साथ ही अंधविश्वास को दूर करने सम्बन्धी कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं।
अतिथियों के माल्यार्पण, सरस्वती बंदना, स्वागत गीत से आरम्भ उद्घाटन अवसर पर भानु प्रकाश मिश्र, अवधेश श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य आदित्यनाथ, चन्द्रबली, डा. राकेश पाठक, बब्बन, शशिकान्त पाण्डेय, मुकेश, मनीष, नीरज, संदीप आनन्द श्रीवास्तव, विन्ध्याचल, धर्मेन्द्र गुप्ता, रानू श्रीवास्तव, कृष्णचन्द्र , परमात्मा चौधरी, संजय तिवारी, आकाश, अभिषेक, अजय कुमार, मंगल कुमार, दीपनरायन, मोनू कुमार, विनीत चौधरी, शिवम, दिलीप, सूरज यादव, राम उजागिर, हनुमान प्रसाद, कनकजीत, श्वेता पाठक, सुमन, नेहा, माया, कविता, रीना, माधुरी, शालू, के साथ ही बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक एवं विभिन्न स्कूलों के छात्र उपस्थित रहे।
धर्मेन्द्र 15 दिसम्बर 2018