मध्य प्रदेश – रबी 2018 में आलू की कुल बुआई राज्य में 1 लाख हेक्टेयर से अधिक होने की सम्भावना है। गत वर्ष आलू की उपज 36 लाख टन से अधिक अनुमानित की गयी है। मध्य प्रदेश को भारत के शीर्ष 5 आलू उत्पादक राज्यों में से एक होने का गौरव प्राप्त है। हाल फिलहाल में राज्य और पड़ोसी राज्यों से भी सीड पोटैटो (बीज के लिए आलू) की मांग स्थानीय किसानो ने संतोषजनक बताई है।
मुंबई स्थित हेडक्वार्टर वाली इंडोफिल इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने मध्य प्रदेश में रबी 2018 पोटैटो प्रोटेक्शन कैम्पेन (पीपीसी) का आरम्भ किया है। यह पीपीसी कैम्पेन खासतौर पर उज्जैन, इंदौर, सागर और जबलपुर जिलों में की जा रही है। कृषि की नई तकनीक और उपज बढ़ाने के तरिके समझाने हेतु 60 से अधिक कृषिदुतो को इन जिलो में भेजा जा रहा है। रबी 2018 में एक विक्रमय रिकॉर्ड तोड़ फसल को सुनिश्चित करने की ओर यह इंडोफिल इंडस्ट्रीस लिमिटेड की पहल है।