शाहजहांपुर(ईएमएस)। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के एक विद्यालय में गुड मॉर्निंग की बजाए इस्लामिक अभिवादन ना करने पर प्रधानाध्यापक द्वारा छात्रों की पिटाई करने की शिकायत दौरे पर आई प्रमुख सचिव से बच्चों ने की है मामले की जांच बीएसए को सौंपी गई है।
मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा शर्मा ने ईएमएस को बताया कि प्रमुख सचिव और जिले की नोडल अफसर डिंपल वर्मा कल रविवार को जिले के दौरे पर आई थी। इसी दौरान वह तिलहर क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र बिलहरी स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देखने चली गई।
सूचना पाकर ग्रामीणों के साथ इसी प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले कक्षा 6 के छात्र प्रियांशु भी पहुंच गया और उसने प्रमुख सचिव को बताया कि हमारे प्रधानाध्यापक चांद मियां से जब हम लोग गुड मॉर्निंग कहते हैं तो वह कहते हैं कि हम से सलाम वालेकुम कहो।
उन्होंने बताया कि पीड़ित छात्र प्रियांशु ने कहा कि हम लोग सलाम वालेकुम नहीं बोल पाते तो प्रधानाचार्य चांद मियां उन्हें बुरी तरह पीटते हैं। प्रियांशु ने अपनी गर्दन पर पिटाई के दौरान आई चोटे भी डिंपल वर्मा को दिखाई है।
शर्मा ने बताया कि छात्र प्रियांशु की चिकित्सीय जांच कराई गई है साथ ही प्राथमिक जांच जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपी गई है। इसके साथ ही प्रधानाध्यापक के निलंबन की कार्रवाई की जा रही है।
वहीं दूसरी ओर प्रधानाध्यापक चांद मियां ने छात्रों द्वारा लगाए गए आरोपों को निराधार बताते हुए कहा है कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा नहीं बच्चों की पिटाई की है बेवजह मुझे किसी षड्यंत्र के तहत बदनाम किया जा रहा है।
दुर्गेश मिश्रा/ईएमएस/17 दिसम्बर 2018