/चार छात्र नेताओं के अपहरण की शिकायत, पुलिस ने अपहरण से किया इंकार
रांची,(ईएमएस)। रांची विश्वविद्यालय छात्र संघ के अप्रत्यक्ष चुनाव के लिए गुरुवार को हंगामे के बीच भूगर्भ शास्त्र विभाग में बनाए गए मतदान केंद्र में वोटिंग शुरू हुआ। सोलह इकाइयों में पांच पदां पर जीते अस्सी छात्र संघ के निर्वाचित पदाधिकारी इस मतदान में हिस्सा लेना था, लेकिन कथित रूप से आदिवासी छात्र संघ के चार छात्र नेताओं को अगवा कर लिये जाने की शिकायत के बाद आजसू पार्टी और आदिवासी छात्र संघ के प्रतिनिधियों ने चुनाव में हिस्सा लिया। अप्रत्यक्ष चुनाव के माध्यम से विश्वविद्यालय के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव और उपसचिव पद के लिए यह चुनाव हो रहा है।
विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष समेत अन्य पदों के चुनाव के ठीक पहले लोहरदगा से रांची पहुंचे आदिवासी छात्र संघ के चार छात्र नेताओं को अगवा कर लेने की शिकायत दर्ज करायी गयी है। आदिवासी छात्र संघ के नेता सुशील उरांव ने इस संबंध में बुधवार देर रात कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है। दर्ज शिकायत में बताया गया है कि रांची पहुंचे चार छात्रों का अपहरण कचहरी चौक के निकट से कर लिया गया। आदिवासी छात्र संघ के नेताओं के अनुसार चारों छात्रों का अपहरण अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के इशारे पर किया गया है। सुशील उरांव की शिकायत के बाद पुलिस ने छात्रों का कॉल डिटेल्स निकालना शुरू कर दिया है। बताया गया है कि अपहृत सभी 4 छात्रों का नंबर स्विच ऑफ आ रहा है। जिन चार छात्र नेताओं के अपहरण की शिकायत दर्ज करायी गयी है, उनमें लोहरदगा कॉलेज छात्रसंघ के अध्यक्ष निर्मल उरांव, उपाध्यक्ष रोहित भगत, सचिव गौतम उरांव और उप सचिव महावीर उरांव शामिल है। सुशील उरांव द्वारा कोतवाली थाने में दिये गये आवेदन में बताया है कि लोहरदगा कॉलेज के निर्वाचित चार प्रत्याशी कचहरी चौक पहुंचे थे, लेकिन कचहरी चौक से इनका अपहरण कर लिया गया। उनका कोई अता-पता नहीं चल पा रहा है। सभी प्रतिनिधि रांची विश्वविद्यालय के साइंस ब्लॉक में वोट देने के लिए एक दिन पहले ही रांची पहुंचे थे।
छात्र नेताओं के अपहरण का आरोप लगाते हुए साइंस ब्लाक के मुख्य द्वार पर हंगामा होने लगा। एक गुट ने चुनाव का बहिष्कार किया, दूसरी तरफ पुलिस ने बताया कि किसी भी छात्र का अपहरण नहीं हुआ है और जिनके अपहरण की बात कही जा रही है,वे रांची के एक होटल में ठहरे है। वीडियो कॉलिंग के जरिये उन छात्र नेताओं से हंगामा कर रहे लोगों की बात भी करायी गयी, जिसमें उनकी ओर से कहा गया कि विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के लिए वे प्रत्याशी बनना चाहते थे, लेकिन उन्हें उम्मीदवार नहीं बनने दिया गया, इसलिए वे आज मतदान में हिस्सा लेंगे और होटल में ठहरे है। बाद में पुलिस बल प्रयोग कर हंगामा कर रहे छात्रों को खदेड़ दिया। वहीं विद्यार्थी परिषद समर्थित छात्र प्रतिनिधियों ने मतदान में हिस्सा लिया और यह संभावना व्यक्त की जा रही है कि एक तरफा मतदान के बाद देर शाम तक उनसभी को निर्वाचित घोषित कर दिया जाएगा।
सिन्हा/2.00/13दिसंबर18