रांची, (ईएमएस)।मेडिकल कौंसिल ऑफ इंडिया, एमसीआई की पांच सदस्यीय टीम सोमवार को डालटनगंज मेडिकल कॉलेज को लेकर निरीक्षण करने मेदिनीनगर पहुंची।
एमसीआई टीम के सदस्यों ने सदर अस्पताल का भी औचक निरीक्षण किया। इस दौरान टीम के सदस्यों ने सदर अस्पताल में ओपीडी, ओटी, आईसीयू समेत अन्य वार्डां का जायजा लिया। बताया गया है कि टीम के सदस्य आधारभूत संरचना से संतुष्ट दिखे, लेकिन कुछ अन्य सुविधाओं में बढ़ोत्तरी का भी सुझाव दिया।
डालटनगंज के पोखराहा में मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल को लेकर आधारभूत संरचना का इस्तेमाल किया जा रहा है और अगले सत्र से पर्ढ़ा शुरू करने की डेडलाइन तय की गयी। बताया गया है कि अगले सत्र से हजारीबाग और दुमका स्थित मेडिकल कॉलेज में भी पढ़ाई शुरू करने की योजना है, वहीं देवघर में स्थापित हो रहे एम्स में भी अगले सत्र से ओपीडी की व्यवस्था शुरू हो जाएगी। एम्स को लेकर आधारभूत संरचना का निर्माण तेजी से चल रहा है, वहीं अगले वर्ष से वैकल्पिक भवन में ओपीडी की सेवा शुरू कर दी जाएगी।
गौरतलब है कि झारखंड में अब तक सिर्फ तीन सरकारी मेडिकल कॉलेज ही थे, लेकिन एनडीए सरकार के पिछले चार वर्ष के कार्यकाल में तीन नये मेडिकल कॉलेज की स्थापना के अलावा देवघर में एम्स की व्यवस्था हो जाने से स्वास्थ्य सेवाओं में काफी सुधार आने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
सिन्हा/12.00/17दिसंबर18