इंदौर, १६ दिसंबर (ईएमएस)। यहां मिली जानकारी के अनुसार इंदौर से छिंदवाड़ा जा रही बस कालीसिंध नदी में गिरने से ४ दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए। इनमें ४ की हालत गंभीर है।
इंदौर-छिंदवाड़ा बस (एमपी-२८-पी-५११) इंदौर से छिंदवाड़ा जाते समय रात एक बजे कालीसिंध नदी में गिर गई। हादसे में ५० यात्री घायल हो गए। ४ की हालत नाजुक होने से पहले देवास में महात्मा गांधी जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने सभी को इलाज के लिए इंदौर भेजा है। एएसपी नीरज चौहान, बागली टीआई जयराम चौहान, मोना राय, वी.सी. मंडलोई, कन्हैया पटेल, सूरज दरबार, प्रवीण पटेल, विजय पटेल, चार एंबुलेंस और दो जननी एक्सप्रेस लेकर पहुंचे और नदी से घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया।
(उमेश/अर्चना पारखी)