(जबलपुर) जिला बदर का आरोपी गिरफ्तार 

जबलपुर, १८ दिसम्बर (ईएमएस)। ओमती पुलिस ने जिला बदर का उल्लंघन कर रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। ओमती पुलिस ने बताया कि करमचंद चौक निवासी रवि सिंह उर्फ अप्पी चौहान उम्र ३२ वर्ष के खिलाफ कई अपराध पंजीबद्ध हैं, जो न्यायालय में विचाराधीन हैं। अपराध पर अंकुश लगाने के लिए ५ अक्टूबर को जिला दंडाधिकारी ने एक वर्ष के लिए जिला बदर किया था। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि जिला बदर का आरोपी रवि सिंह उर्फ अप्पी चौहान खण्डेलवाल फर्नीचर के पास खडा है। सूचना पर तत्काल दबिश देकर अप्पी चौहान को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
जहीर // नीरज // १८ दिसम्बर २०१८ // ४.१२