वीर बगीची में अद्भूत आयोजन : आमों से सजा गर्भगृह, फल बंगले में दर्शन दिए अलीजा सरकार ने –

:: सुबह हनुमान चालीसा व सुदरकांड पाठ हुआ, संध्या में हुई महाआरती, हजारों भक्त पहुंचे अलीजा सरकार को निहारने ::
:: 1100 किलो आमों का लगा भोग, महाआरती में जुटे सैकड़ों भक्त, प्रसादी का वितरण भी हुआ ::

इन्दौर। कैलाश मार्ग तीर्थधाम क्षेत्र स्थित वीर बगीची में मंगलवार को अद्भूत आयोजन हुआ। जिसमें अलीजा सरकार के गर्भगृह को आम से सजाया गया तो वहीं मंदिर के बाहरी हिस्सों को फल व पत्तियों से आकर्षक सजावट की गई। फल बंगले में श्रृंगारित अलीजा सरकार के दर्शन व फल बंगला निहारने सुबह से ही भक्तों का बगीची में तांता लगा रहा।
वीर अलीजा भक्त मंडल ने बताया कि सुबह विद्वान पंड़‍ितों, वेदपाठी बटकुों की मौजूदगी में गादीपति बालब्रह्मचारी पवनानंद महाराज ने अलीजा सरकार का अभिषेक कर 1100 किलो आम का भोग लगाया गया। इस दौरान मंदिर परिसर में मंत्रों के साथ सुंदरकांड व हनुमान की चौपाईयां गूंजती रही। सुबह महाआरती में बड़ी संख्या में पहुंचे भक्तों ने न सिर्फ फल बंगले में विराजित अलीजा सरकार को निहारा बल्कि अपने मोबाइलों में भी यह दृश्य कैद कर लिया। पवनानंद महाराज ने बताया कि वीर बगीची में वर्षभर अलग-अलग थीमों पर अलीजा सरकार का श्रृंगार किया जाता हैं जो यहां आने वाले भक्तों के आकर्षण का केंद्र रहता है। पवनानंद महाराज ने बताया कि वीर बगीची में बने इस फल बंगले के फलों का वितरण बच्चों को किया जाएगा।