-सरोगेसी के जरिए बना था पिता
सिंगापुर (ईएमएस)। एक समलैंगिक पुरुष को बच्चा गोद लेने की इजाजत मिल गई है। वो सरोगेसी के जरिए पिता बना था।यह ऐतिहासिक अदालती मामला सिंगापुर का है। जानकारी के मुताबिक 46 साल के व्यक्ति और 13 साल से उसके साथी ने अमेरिका में यह प्रक्रिया पूरी की, जिस पर करीब दो लाख डॉलर (1,42,66,000 रुपए) का खर्चा आया था, क्योंकि सरोगेसी सिंगापुर में अवैध है। सिंगापुर हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस सुंद्रेश मेनन ने अपने फैसले में कहा, “अपीलकर्ता और उसके साथी जो करने जा रहे हैं, हमारे निर्णय को उसके समर्थन के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।” सरोगेसी समझौते के अंतर्गत सभी अधिकार रखने वाली मां भी विदेशी है, जिसके कारण चार साल का बच्चा सिंगापुर की नागरिकता के लिए खुद ब खुद योग्य होने में सक्षम नहीं हो पाया। एग डोनर की भी पहचान नहीं हो पाई है। जब गोद लेने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, तो व्यक्ति के पास अकेले पैतृक अधिकार होंगे।उन्होंने कहा कि इस संबंध में अधिक चिंता थी कि यह आदेश समलिंगी परिवारों के खिलाफ लोक नीति का उल्लंघन तो नहीं करेगा। व्यक्ति ने कानूनी रूप से बच्चे को गोद लेने का प्रयास किया था, लेकिन उसकी याचिका पिछले साल खारिज कर दी गई थी, जिसके बाद उसके पास कोई कानूनी पैतृक अधिकार नहीं रह गया था।
सुदामा/18दिसंबर2018