-फेसबुक ने मुस्लिम विरोधी पोस्ट को लेकर की कार्रवाई
तेल अवीव (ईएमएस)। इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बेटे याइर नेतन्याहू को अस्थायी रूप से ब्लॉक कर दिया है। फेसबुक ने यह कार्रवाई को मुस्लिम विरोधी पोस्ट करने को लेकर की है। एक रिपोर्टर की माने तो , याइर के फेसबुक अकाउंट को रविवार को 24 घंटों के लिए ब्लॉक कर दिया गया। दरअसल उन्होंने पिछले सप्ताह वेस्ट बैंक गोलीबारी में मारे गए इस्राइली रक्षा बलों (आईडीएफ) के दो जवानों की ‘मौत का बदला’ लेने की अपील की थी, जिसके बाद फेसबुक ने यह कार्रवाई की। उन्होंने पोस्ट में कहा, “क्या आपको पता है कहां आतंकी हमले नहीं होते? आइसलैंड और जापान। संयोग से, वहां मुस्लिम आबादी नहीं रहती है।” याइर ने ट्विटर पर कहा, “अविश्वसनीय। मात्र आलोचना के लिए मुझे फेसबुक ने 24 घंटे के लिए ब्लॉक कर दिया।” फेसबुक ने अभी तक इस मुद्दे पर टिप्पणी नहीं की है। विवादित फेसबुक पोस्ट के हटाए जाने के बाद उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया एकमात्र ऐसी जगह है, जहां हमारे पास अपने विचारों को व्यक्त करने का अधिकार है और वहां भी हमारा मुंह बंद करने का प्रयास किया जा रहा है। याइर ने फेसबुक की आलोचना वाले नए पोस्ट के साथ पिछले पोस्ट का स्क्रीनशॉट भी पोस्ट किया है।
सुदामा/18दिसंबर2018