क्रिसमस के सामान की बिक्री पर चीन में रोक

-अगले अवॉर्ड समारोह के लिए शहर को साफ रखने उठाया कदम
बीजिंग (ईएमएस)। पडोसी देश चीन के एक शहर में क्रिसमस और सजावटी चीजों की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। यह रोक इसलिए लगाई है ताकि अगले अवॉर्ड समारोह के लिए शहर को साफ-सुथरा रखा जाए। चीन की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उत्तरी चीन के हेबेई प्रांत स्थित लांगफांग के अर्बन मैनेजमेंट ब्यूरो ने रविवार को एक नोटिस जारी किया जिसके तहत सड़कों पर क्रिसमस ट्री बेचना मना है। स्टोर में क्रिसमस की बिक्री को लेकर पोस्टर, बैनर और लाइट बॉक्स लगाने की अनुमति नहीं दी गई है। छुट्टी मनाने या बिक्री बढ़ाने के लिए बाहरी प्रदर्शन पर भी रोक है। ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक शहर में फेरीवालों को क्रिसमस से जुड़े सामान जैसे सेब, सांता कॉस्ट्यूम और स्टॉकिंग्स या क्रिसमस ट्री बेचने से मना किया गया है। सभी ब्यूरो कर्मियों को 23 दिसंबर से क्रिसमस के दिन तक ड्यूटी पर रहकर क्रिसमस थीम को बढ़ावा देने की निगरानी करने को कहा गया है।लांगफांग के प्राधिकारियों ने हालांकि साफ किया है कि यह कदम क्रिसमस को टारगेट करके नहीं उठाया गया है। आधिकारिक तौर पर नास्तिक देश चीन ने अपने लोगों को क्रिसमस का त्योहार नहीं मनाने की सलाह दी है और इसे पाश्चात्य संस्कृति बताया है, जिसका उसके अनुसार उसके युवाओं पर गलत प्रभाव है। ईसाई धर्म चीन में मान्यता प्राप्त पांच धर्मो में शुमार है।
सुदामा/18दिसंबर2018