पर्थ, 18 दिसंबर (वार्ता) आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज़ के शेष दो टेस्ट मैचों के लिये अपनी 13 सदस्यीय टीम में कोई बदलाव नहीं करेगा। मेजबान टीम ने मंगलवार को दूसरा टेस्ट 146 रन से जीतकर सीरीज़ में 1-1 की बराबरी की थी।
आस्ट्रेलिया ने मार्च में बाॅल टेम्परिंग प्रकरण के बाद से यह पहली टेस्ट जीत दर्ज की है। भारत और आस्ट्रेलिया अब तीसरा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबोर्न में तथा तीन जनवरी से सिडनी में चौथा टेस्ट खेलेंगे। क्रिकेट आस्ट्रेलिया(सीए) के राष्ट्रीय चयनकर्ता ट्रेवर होंस ने कहा,“ हमने पर्थ में जो लय हासिल की है हम अपनी इसी टीम के साथ उसे अागे की सीरीज़ में भी बरकरार रखेंगे।”
उन्होंने कहा,“मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और पीटर सिडल के रूप में हमारी टीम में सबसे बेहतरीन तेज़ गेंदबाजी क्रम है इसलिये हमने अपने इसी फैसले को बरकरार रखते हुये भारत के खिलाफ अपने बाकी के दोनों मैचों में 13 सदस्यीय टीम में बदलाव नहीं करने का फैसला किया है।” हालांकि पर्थ टेस्ट से केवल नवोदित खिलाड़ी क्रिस ट्रीमैन को रिलीज किया गया है।
एडिलेड में जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम ने इससे पहले सोमवार को शेष टेस्टों के लिये अपनी टीम घोषित कर दी थी। इसमें ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और मयंक अग्रवाल की वापसी हुई है। पांड्या चोट के बाद वापसी कर रहे हैं जबकि मयंक को पृथ्वी शॉ की जगह लिया गया है जो पूरी सीरीज़ से बाहर हैं। उन्हें अभ्यास मैच के दौरान चोट लगी थी।
आस्ट्रेलियाई टीम इस प्रकार हैं- टिम पेन (कप्तान, विकेटकीपर), आरोन फिंच, पैट कमिंस, पीटर हैंड्सकोंब, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, शॉन मार्श, मिशेल स्टार्क, पीटर सिडल।
प्रीति
वार्ता