मुंबई स्थित इंडोफिल इंडस्ट्रीज लिमिटेड (स्थापित-1962) ‘मैन्कोजेब’ तथा ‘सायमॉकजानिल’ के उत्पादन में में अग्रणी है। इसी क्षेत्र में अपने कदम आगे बढ़ाते हुए आलू की लेट-ब्लाइट बीमारी के लिए अपने विशेष कवकनाशी ‘मॉक्सीमेट’ को बाजार में उतारा है। मॉक्सीमेट’ दुतर्फी असर ( सुरक्षात्मक तथा रोगनिवारक) करने वाला कवकनाशी है। मॉक्सीमेट’ आलू की लेट ब्लाइट कवक (फंगी) की बीमारी को नियंत्रित करने वाला एक प्रमाणित कवकनाशी है।मॉक्सीमेट दुगुने असर से काम करने वाला कवकनाशी है जो दो कवकनाशियों ‘मैन्कोजेब’ तथा ‘सायमॉकजानिल’ का मिक्सचर है। इसमें से ‘मैन्कोजेब’ एक फंगी-टॉक्सिक है जो हवा के सम्पर्क में आने पर फंगल एंजाइमस की कार्यप्रणाली में बाधा डालता है। वहीं इसका दूसरा साथी ‘सायमॉकजानिल’ एक लोकल सिस्टेमिक एक्टिविटी के तहत हुए स्पोरलेशन (बीजाणुओं के उत्पादन) को रोकता है और पौधों में सुरक्षा तंत्र को मजबूती देता है।