-पंजाब के मुख्यमंत्री ने पाक सेना की नीयत की निंदा की
चंडीगढ़ (ईएमएस)। पाकिस्तान की सेना की नीयत और सीमावर्ती राज्यों में आतंकवाद को पुनर्जीवित करने के उसके प्रयासों की पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने निंदा की। करतारपुर गलियारे को लेकर विधानसभा में पेश एक प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सिंह ने राज्य के सभी राजनीतिक दलों को पाकिस्तानी सेना की मंशा को लेकर आगाह किया। उन्होंने कहा, ”क्या आप वाकई ऐसा सोचते हैं कि पाकिस्तान की सेना हमारी हमदर्द है जबकि वह सीमावर्ती राज्य में अस्थिरता पैदा करने के लिये सीमा पर लगातार हमारे सैनिकों को मार रही है।” अमरिंदर ने विधानसभा में मौजूद नेताओं से राज्य में शांति बरकरार रखने के लिये योगदान देने की अपील की। उन्होंने कहा, “इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह से ठीक पहले गलियारे पर पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने बयान क्यों दिया। इसमें उनका कौन सा हित जुड़ा है।” मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि गलियारा शांतिसेतु साबित होगा। साथ ही उन्होंने करतारपुर जाने वाले पहले जत्थे के साथ जाने की बात भी दोहराई। मुख्यमंत्री ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को पाकिस्तानी सेना पर लगाम लगाने के लिये कहा। यहां बता दें कि अमरिंदर सिंह ने 28 नवंबर को करतारपुर गलियारे की आधारशिला रखने जाने के मौके पर हुए कार्यक्रम में जाने से इनकार कर दिया था। इसका कारण उन्होंने भारत में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों के हमलों और कश्मीर सीमा पर भारतीय सैनिकों का मारा जाना बताया था।
सुदामा/15दिसंबर2018