वालमार्ट इंडिया बीते चार वर्षों से ’मेरा किराना’ प्रोग्राम चला रही है और अब इसे अपने कारोबार की मुख्यधारा में लाना चाहती है। ’मेरा किराना’ के अंतर्गत वालमार्ट बैस्ट प्राइस व्होलसेल स्टोर्स में ज़ोन बनाती है जिन्हें आधुनिक किराना स्टोर की तरह डिजाइन किया जाता है। ये ज़ोन मॉम-ऐंड-पॉप (किराना) स्टोर मालिकों के लिए बतौर मॉडल काम करते हैं, जिन्हें देखकर वर्गीकरण एवं क्रम व्यवस्था की जा सकती है। कंपनी अपनी टीमें भी किराना स्टोर पर भेजती है ताकि उनके साथ सीधे तौर पर काम किया जा सके।
’मेरा किराना’ इस लिए रचा गया है ताकि छोटे व मध्यम आकार के खुदरा विक्रेता सदस्यों के साथ श्रेष्ठ विधियां साझा की जा सकें। इसके तहत किफायती आधुनिक तकनीकों व प्रक्रियाओं के उपयोग के विविध पहलुओं पर परामर्श दिया जाता है जैसे- वर्गीकरण योजना, लेआउट व फिक्सचर, डिस्प्ले, बैकरूम, लाइसेंस, खाद्य उत्पादों का सुरक्षित इंतज़ाम, ग्राहकों को बनाए रखना तथा मूल्य संवर्धित सेवाएं। अनुसंधान एवं वर्तमान सदस्यों से मिले फीडबैक के आधार पर वालमार्ट के बैस्ट प्राइस स्टोर्स ने अपने सदस्यों के लिए अनुकूलित मॉड्यूल्स के साथ कई शिक्षण कार्यक्रम प्रस्तुत किए हैं।