मोबाइल लूट मामले में दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार

 सिरगिट्टी क्षेत्र के नया बस स्टैण्ड के पास बस हेल्पर से मोबाइल लूट के मामले में फरार दूसरे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गया आरोपी चकरभाठा का रहने वाला है।
सिरगिट्टी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी सूरज देवांगन पिता दिनेश देवांगन १९ साल सा.बंधवापारा सरकंडा बिलासपुर जो जायसवाल क्रेन सर्वि में हेल्फरी का काम करता है कि १८ दिसंबर को रात्रि करीब ९.४० बजे खाना खाकर मुस्कान रेस्टोरेंट के सामने अपने मोबाइल से अपने घर में बात कर रहा था, उसी समय दो लडक़े बिना नंबर वाले मोटर सायकल में आये, पास रुके और विशाल मोटर्स का पता पूछा तथा उसी समय मेरे मोबाइल को एक लडक़ा मेरे हाथ से छिन लिया और भागकर मोटर सायकल में बैठने का प्रयास कर रहा था कि प्रार्थी सूरज देवांगन द्वारा दौड़ाकर पकड़ा जिस पर मोटर सायकल में बैठा लडक़ा मोटर सायकल स्टार्ट कर दिया। प्रार्थी ने मोबाइल छिनने वाले लडक़े को नहीं छोड़ा तो प्रार्थी को धक्का दिया जिससे पैर में चोट आयी तथा मोटर सायकल को छोडक़र दूसरा लडक़ा भाग गया तो यादव होटल वाले लडक़े व उसका मालिक आकर मोबाइल छिनने वाले को पकड़े। जिसने अपना नाम ननकी राम धुरी, साकिन नवापारा तथा दूसरा लडक़ा भाग गया है उसका नाम गोलू खान साकिन मिनी बस्तर जरहाभाठा बताया।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सिरगिट्टी में अपराध क्रमांक ५१४/१८ धारा ३९४, ३४ भादवि कायम कर आरोपी ननकीराम धुरी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया और दूसरा आरोपी गोलू खान साकिन मिनी बस्ती जरहाभाठा जो फरार था और गलत नाम पता आरोपी ननकीराम धुरी द्वारा बताया गया था जिसे सक्ती से पूछताछ करने पर बताया कि शेख तालिब २९ साल साकिन नयापारा चकरभाठा है जिसे गिरफ्तार करने सिरगिट्टी पुलिस द्वारा बताये गये पता पर गया तो फरार थे। आसपास पतासाजी के दौरान पता चला कि आरोपी अपने ससुराल हिर्री हरदी में छिपा है जिसे दबिश देकर गिरफ्तार किया गया है।
मनोज
२.००
२१ दिसंबर २०१८