वाशिंगटन 19 दिसंबर (स्पूतनिक) अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में कथित रूसी हस्तक्षेप की जांच के मामले में पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल फ्लिन की सजा का एेलान अब मार्च 2019 में होगा।
अमेरिकी डिस्ट्रीक्ट जज इमेट सूलीवान ने मंगलवार को इस मामले की सुनवाई करते हुए श्री फ्लिन की सजा के ऐलान को करीब 90 दिनों के लिए 13 मार्च 2019 तक के लिए टाल दिया है। जज ने डिफेंस अटार्नी के अनुरोध को स्वीकार करते हुए श्री फ्लिन की सजा के ऐलान को टालने का फैसला किया।
उल्लेखनीय है कि 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प और रूस के बीच कथित संबंधों तथा चुनाव में रूसी हस्तक्षेप को लेकर विशेष काउंसलर राबर्ट म्यूलर इन आरोपों की जांच कर रहे हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और रूसी अधिकारियों ने इन आरोपों से लगातार इनकार किया है। श्री ट्रम्प ने इस जांच को एक राजनीतिक साजिश करार देते हुए कहा कि दो वर्षों के दौरान इसका कोई नतीजा सामने नहीं आया है।
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार इस मामले में सबसे हाई-प्रोफाइल अभियुक्त हैं। श्री फ्लिन पर आरोप है कि उन्होंने रूसी राजदूत सरगेई किसयाक से अपने संपर्क को लेकर संघीय जांच एजेंसी (एफबीआई) से झूठ बोला है।