खुराना के निधन पर दिल्ली में दो दिन का राजकीय शोक

नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर (वार्ता) दिल्ली सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री मदनलाल खुराना के सम्मान में राजधानी में दो दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। उनका शनिवार रात लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी , दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने श्री खुराना के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

श्री कोविंद ने कहा कि श्री खुराना ने दिल्ली के मुख्यमंत्री, राजस्थान के राज्यपाल और केन्द्रीय मंत्री के रूप में सार्वजनिक जीवन में महत्वपूर्ण योगदान। विशेष रूप से दिल्ली की बेहतरी के लिए उन्होंने उल्लेखनीय कार्य किया।
श्री नायडू ने भी कहा कि दिल्ली के विकास के लिए श्री खुराना को हमेशा याद किया जायेगा। उनके परिजनों के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं।
श्री मोदी ने अपने संदेश में कहा, “मैं श्री मदन लाल खुराना जी के निधन से दुखी हूं। ” श्री खुराना ने दिल्ली की प्रगति के लिए, विशेष रूप से बेहतर बुनियादी ढांचा सुनिश्चित करने के लिए, अच्छा काम किया। उन्होंने खुद को दिल्ली सरकार और केंद्र दोनों जगहों पर मेहनती और लोगों के अनुकूल काम करने वाले प्रशासक के रूप में प्रतिष्ठित किया।
प्रधानमंत्री ने कहा , “श्री मदन लाल खुराना जी को हम हमेशा दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने के लिए याद करेंगे। उन्होंने विभाजन के बाद दिल्ली में शरणार्थियों की सेवा के लिए अविश्वसनीय कार्य किए। उनके परिवार और समर्थकों के प्रति मेरी संवेदना है।”
श्री बैजल ने कहा कि दिल्ली के योगदान में उनकी भूमिका के लिए श्री खुराना को सब हमेशा याद रखेंगे।
श्री केजरीवाल ने अपने संदेश में कहा कि श्री खुराना के निधन का समाचार मिलने पर दुख हुआ । भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा,“ हम सब को वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मदनलाल खुराना के निधन से गहरा दुख पहुंचा है। दिवंगत नेता के सम्मान में दिल्ली में दो दिन तक राजकीय शोक रहेगा।” श्री खुराना वर्ष 1993 से 1996 तक दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे थे।
संजीव,अभिनव
वार्ता