देश से माफी माँगे कमलनाथ: जायसवाल

नयी दिल्ली, 19 दिसंबर (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संजय जायसवाल ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ पर भेदभाव की राजनीति करने का आरोप लगाते हुये आज कहा कि उन्हें देश से माफी माँगनी चाहिये।
श्री जायसवाल ने लोकसभा में आज यह मसला उठाते हुये कहा “मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ भेदभाव की राजनीति कर रहे हैं। वह इस सदन के सदस्य भी हैं और हम सब “हम भारत की लोग…” की शपथ लेते हैं। लेकिन, श्री नाथ कहते हैं कि वे बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों को मध्य प्रदेश में नौकरी नहीं देंगे।”
बिहार के पश्चिमी चंपारण से लोकसभा के सदस्य श्री जायसवाल ने कहा कि श्री कमलनाथ स्वयं उत्तर प्रदेश के कानपुर से हैं और एक मायने में उन्होंने (मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री पद के दावेदार रहे) श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का हक मारा है। उन्होंने माँग की कि श्री कमलनाथ को सदन में आकर देश से माफी माँगनी चाहिये तथा सदन को उनके भेदभावपूर्ण बयान की निंदा करनी चाहिये।
अजीत सचिन
वार्ता