खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन कुरूद स्थित चन्द्राकर सामुदायिक भवन में 20 दिसंबर को किया गया। इसमें विकासखण्ड स्तर पर चयनित कलाकार भाग लिएए जिसमें कुल दस विधाओं का प्रदर्शन किया गया। इनमें लोकगीतए लोकनृत्यए एकांकीए तबलाए हारमोनियम ;सुगमद्धए बांसुरीए सितारए गिटारए शास्त्रीय गायन हिन्दुस्तानी एवं वक्तृत्व कला शामि3ल है। खेल अधिकारी सुश्री सुधा कुमार ने बताया कि प्रत्येक विधा के तीन विजेताओं को पुरस्कृत किया गया तथा प्रत्येक विधा से प्रथम स्थान प्राप्त कलाकार राज्य स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेंगे।
तात्कालिक भाषण में मगरलोड के अविनाश साहू प्रथम अरोरा धमतरी के सुश्री आंचल और धमतरी की सुश्री मुनीजा हुसैनी तीसार स्थान प्राप्त की। इसी तरह हारमोनियम में धमतरी के धनेन्द्र कुम्भकार प्रथम तबला में धमतरी के नंदकुमार साहू प्रथम और श्री सोमेश राठौर दूसरे स्थान पर रहे। सितार में कुमारी वारिधी गजेन्द्र प्रथम और कुमारी साक्षी मिश्रा द्वितीयए शास्त्रीय गायन ;हिन्दुस्तानी में धमतरी की कुमारी वारिधी गजेन्द्र प्रथम गिटार में श्री अतुल सिंह प्रथम दिव्यांशु यादव द्वितीय और ओमजी सिंह तीसरा स्थान प्राप्त किए।
इसी तरह बांसुरी में वेदप्रकाश साहू प्रथम संजय कुमार द्वितीय सतीश साहू तृतीय लोकगीत में धनेंन्द्र व साथी प्रथम कुरूद के काजल व साथी द्वितीय और मगरलोड के हंसवाहिनी समूह तृतीय स्थान प्राप्त किया। लोकनृत्य में प्रथम लोकनृत्य दल विकासखण्ड नगरी द्वितीय वेदप्रकाश एवं साथी तथा तृतीय मगरलोड के स्वरांजली ग्रुप ने प्राप्त किया। एकांकी नाटक में प्रथम स्थान पर शाश्वत उत्सर्ग ग्रुप और द्वितीय स्थान पर विकासखण्ड नगरी का नाटक दल रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सीण्एलण्विश्वकर्मा रहे और निर्णायक के रूप में रवि गजेन्द्र वीरेन्द्र साहू मदनमोहन दास और श्रीमती सूर्यप्रभा चेट्टियार उपस्थित रहे।